शाकिर को नीट परीक्षा में मिली सफलता

0
474

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज-अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता इस बात की है कि उनकी पहचान कर उन्हें निखारने का अवसर प्रदान किया जाए। उक्त बातें रामनगर जमदरा निवासी जनता इंटर कॉलेज बहराइच के सेवानिवृत्त प्रवक्ता कुद्दूसअली के पुत्र मो शारिक द्वारा नीट परीक्षा में मिली सफलता पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए इमामिया कॉलेज अमसिन के संचालक शोएब अब्बास ने कही। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व भाई आमिर कुद्दूस सहित परिवार को देते हुए मो शारिक ने उत्साह वर्धन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राकेश गुप्ता, प्रधान रामसरन, पूर्व प्रधान भगवानदास, बुद्धदेव पांडे, सहित क्षेत्र वासियों ने मो शारिक की सफलता पर बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here