अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं आरोप लगाया कि बिना एसडीएम के निर्देश पर तहसील परिसर में छायादार 41 हरे छायादार पेड़ों को कटवा दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह जो पेड़ छायादार थे इन्हीं के नीचे लोग अपने वाहन व छाया में लोग खड़े हुआ करते थे ।लेकिन तहसील प्रशासन अधिकारियों की मनमानी के चलते इन सब पेड़ों को काट लिया क्या वही अधिवक्ता अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि ये पेड़ बड़े ही कीमती है धन उगाही के चक्कर में इन पेड़ों को काटा गया। वही अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से ही यह पेड़ काटा जा रहा है। जहा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोग देश में पेड़ लगा रहे थे। उसी दिन से यह हरे पेड़ काटे जा रहे थे। जब जिम्मेदार लोग इस तरह का काम करेंगे। तो आम जनता को इनके द्वारा न्याय कहा से मिलेगा इस संबंध में अधिवक्ताओं का कहना है कि पेड़ हमेशा दूसरों का उपकार करने का काम करते हैं। पेड़ से हमें ऑक्सीजन छाया हवा तमाम किस्म की औषधि के रूप में मिलती हैं लेकिन अधिकारियों के मनमाने रवैया के चलते नियम को ताक पर रखा गया जिसके खिलाफ अधिवक्ताओं है पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ताओं का आरोप गलत है इन पेड़ों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं इसका विज्ञापन प्रकाशन भी अखबार में हो चुकी है । लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कुछ बिना नीलामी हुए पेड़ को भी काटने का आरोप लगाया जा रहा है । मेरे द्वारा मामले की जांच की जाएगी दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।