Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeItawaहाइवे पर ट्रक के कट देने से असन्तुलित हुई बस से कई...

हाइवे पर ट्रक के कट देने से असन्तुलित हुई बस से कई वाहन टकराये दो की मौत, 7 घायल

अवधनामा संवाददाता

मरने वाले रेलवे ठेकेदार के अंडर करते थे मजदूरी

इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई चौराहे के पास समृद्धि हॉस्पिटल के समीप कानपुर से भीलवाड़ा जा रही बस में ट्रक द्वारा पीछे से कट मार देने पर असंतुलित हुई बस ऑटो व बाइको से टकरा कर रोक दीवार से जा भिड़ी जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।घटना में दो लोगो की मौत हो गई,जबकि सात लोग घायल हो गए।सूचना पाकर थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
ज्ञात हो कि कानपुर से भीलवाड़ा के लिए सवारियां लेकर चली बस जैसे ही उक्त स्थान पर आई तो पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बस में कट मार दिया जिससे बस का चालक संतुलन खो बैठा और बस आगे बहकती हुई बाइको व आटो से टकरा कर रोक दीवार से जा सटी।सड़क पर खड़े दो लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई जैसे ही दुर्घटना हुई तो आसपास चीख पुकार मच गई लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए अभिषेक पुत्र चंद्र पाल निवासी छिपेटी थाना कोतवाली अनुज पुत्र कर्ण सिंह निवासी मेला थाना अछल्दा जिला औरैया पुलकित पुत्र गणेश कांत निवासी छिपेटी थाना कोतवाली संजीव पुत्र ताराचंद निवासी राजस्थान भारत पुत्र जय नारायण निवासी पाली कोतवाली राजस्थान अनिल सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी उपरोक्त को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया वहीं दुर्घटना में विवेक पुत्र बबलू निवासी छतरपुर फिरोजाबाद की दुर्घटना में मौत हो गई घटना के संबंध में मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक रेलवे के ठेकेदार के अंडर में काम करता था मृतक अपने परिवार में अकेले कमाने वाला था घटना की जानकारी जब मृतक की पत्नी नीमा देवी और उसके बच्चे रितिक का राधा कोई तो घर में मातम का माहौल छा गया इसी दुनिया में तथा उसका साथी सुरेश चंद्र पुत्र बनवारी लाल निवासी काशीराम शहरी फिरोजाबाद की भी मौत हो गई घटना के संबंध में मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता तथा दो लड़की एक लड़का है जिसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो दोनों परिवार में कोहराम मच गया दोनों युवक रेलवे के ठेकेदार के अंडर में अछल्दा में मजदूरी का काम कर रहे थे और दशहरा पर अपने घर जा रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular