सात साल के मासूम मौहम्मद अली अहमद बने हाफिजे कुरआन

0
28
ज़मीर ठेकेदार के घर खुशी का माहौल, फूल मालाओ ंसे हुआ स्वागत
संभल अवधनामा दादा ज़मीर ठेकेदार के घर मे खुशी का माहौल, मुबारकबाद देने वालों का लगा तांता
संभलः सात साल के मासूम ने कुरआने पाक हिफ्ज़ किया तो परिवार मे खुशियों का माहौल हो गया। परिवार के लोगों ने मासूम का हौंसला बढ़ाते हुए इस्तकबाल किया।
नगर के मौहल्ला कोट गर्बी मौहम्मद अगलब मिस्बाही के सात साल के मासूम मौहम्मद अली अहमद ने कुरआने पाक हिफ्ज़ किया है। इस खास मौके पर मासूम मौहम्मद अली अहमद के दादा ज़मीर ठेकेदार और चाचा मन्नान पठान व पिता मौहम्मद अगलब मिस्बाही ने फूल मालाओं से इस्तकबाल करते हुए खूब हौंसला अफज़ाई की। कुरआने पाक हिफ्ज़ करने की खुशी मे नियाज़ का आयोजन किया गया और सभी के लिए दस्तरख्वान वसी करते हुए तर्बरूक का वितरण किया गया। आने वाले मेहमानो ने मौहम्मद अली अहमद के हाफिज़ बनने की खुशी मे मुबारकबाद पेश करते हुए स्वागत किया। मौहम्मद अली अहमद के पिता ने बोलते हुए कहा कि उनका बेटा बचपन से ही पैदा होने के बाद गोद मे उस वक्त रहता था जब वह कुरआने पाक की तिलावत किया करते थे उनका ख्वाब भी यही था की बेटा हाफिज़ बने ओर आज यह ख्वाब पूरा हुआ है। यकीनन इरादा मज़बूत और नेक हो तो बच्चों को एक अच्छी दीनी तालिम दी जा सकती है। यह सब ख्वाजा गरीब नवाज़ और हज़रत मखदूम साबिर पाक के करम की बात है। दादा ज़मीर ठेकेदार ने कहा कि यह उनके परिवार की खुश नसीबी है। इस मौके पर यासर वकास, मौहम्मद कासिम, आसिफ खां, मन्नान पठान आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here