Stock Market Today Update आज 24 मार्च सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंक से अधिक चढ़ चुका है। वहीं एनएसई निफ्टी में भी अच्छी खासी बढ़त देखी जा रही है। एनएसई निफ्टी 270 अंक उछलकर 23616 पर ट्रेड कर रहा है। चलिए जानते हैं कि शेयर बाजार में तूफानी तेजी का क्या कारण है।
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंक से अधिक चढ़ चुका है। वहीं एनएसई निफ्टी में भी अच्छी खासी बढ़तोतरी है। एनएसई निफ्टी 270 अंक उछलकर 23,616 पर ट्रेड कर रहा है।
आज बाजार में मिड कैप और स्मॉल कैप में बढ़ोतरी दिख रही है। वहीं आईटी स्टॉक में भी उछाल देखा जा रहा है। चलिए जानते हैं कि शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते भी तेजी आने का क्या कारण है।
क्या है शेयर बाजार में तेजी का कारण?
- चौथी तिमाही के नतीजों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। जिसकी वजह से ही शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई है।
- वहीं देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जल्द ही मौद्रिक नीति समिति की बैठक करने वाली है। ऐसा
- माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।
- इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की थी। जिसका असर बैंकों के ब्याज दर में भी देखने को मिला था।
- इसके साथ ही हाल ही में जारी हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में गिरावट आई है। जो एक तरह आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। पीआईबी के मुताबिक सीपीआई में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में सीपीआई 0.65 फीसदी तक गिरा है। फरवरी में सपीआई 3.61 फीसदी दर्ज किया गया।
- सरल शब्दों में कहा जाए, तो कुल मिलाकर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई कम हुई है।
आज के टॉप गैनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी टॉप गैनर्स और लूजर्स- 24 मार्च सोमवार को एनएसई निफ्टी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज एनएसई निफ्टी में pearlpoly, amdind, lambodhara, goldtech और salasar टॉप गैनर बन चुके हैं। वहीं IKIO, quintegra, rcom, kesoramind और alpsindus टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
निफ्टी स्टॉक- 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी में अभी बैंक स्टॉक सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें करीब 2 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। वहीं प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक स्टॉक में भी अच्छी ग्रोथ है। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विस, Reality और आईटी स्टॉक भी लगभग 2 फीसदी बढ़ चुके है।
बीएसई सेंसेक्स टॉप गैनर्स और लूजर्स- बीएसई सेंसेक्स में भी लगातार हरियाली देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स में आज salasar, fincables, powermech, IIFcaps और rajeshexpo टॉप गैनर बन चुके हैं। वही्ं jyotistruc, jsl, kec, suvenphar और Apl ltd टॉप लूजर बन चुके हैं।
इससे पहले कैसा रहा शेयर बाजार
इससे पहले 21 मार्च शुक्रवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में हरियाली देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 557 अंक बढ़कर 76,905 पर क्लोज हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी देखी गई है। एनएसई निफ्टी 159 अंक चढ़कर 23,350 पर बंद हुआ है।