वरिष्ठ समाजवादी लोहिया वादी नेता प्यारेलाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन

0
2768

अवधनामा संवाददाता

कानपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लोहिया वादी नेता स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन होने पर आज सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शोक सभा संपन्न हुई!शोक सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर फैसल महमूद सत्यनारायण गहरवार कुलदीप यादव जावेद जमील आदि नेताओं ने सर्वप्रथम स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला शोक सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता 1 साल से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने के बाद आज सुबह 5:30 बजे उन्होंने अपने निज निवास पर अंतिम सांस ली वह 80 साल के थे स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता ने सोशलिस्ट पार्टी डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ राजनीति की  लोहिया वादी नेता थे हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी में कई अध्यक्षों के साथ काम किया तथा कानपुर नगर में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते रहें उनकी रग रग में समाजवाद रचा वा बसा था उन्होंने स्वर्गीय हाजी मुस्ताक सोलंकी के साथ नगर संगठन में प्रमुख महासचिव के पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाया कानपुर शहर में स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता को छोटे लोहिया कहकर नेता व कार्यकर्ता बुलाते थे स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के पार्थिव शरीर पर समाजवादी पार्टी का झंडा पढ़ाया गया वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं
शोक सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस और धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई
शोक सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सिंगर फैसल महमूद प्रवक्ता कुलदीप यादव जावेद जमील सत्यनारायण गहरवार अयूब आलम सुलेखा यादव कुलवंत सिंह कालरा मुमताज मंसूरी साकिब अब्बासी संजय निषाद पूजा यादव दीप्ति सिंह कनौजिया मोहम्मद नायाब अविनाश गुप्ता विभु शरद पांडे मोहम्मद जुनेद शकील अहमद कुशाग्र यादव चंदन गुप्ता उमा देवी कठेरिया मुन्ने खा सुनील यादव विनोद पांडे अनिल चौबे आज लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here