उपचार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार पं.सुनील चौबे का निधन

0
132

Senior journalist Pt. Sunil Chaubey died during treatment

अवधनामा संवाददाता

जनपद में शोक की लहर, जनमानस में कोरोना को लेकर भय का माहोल

ललितपुर। (Lalitpur) जिले में जमीनी पत्रकारिता में चमकता हुआ सितारा आज सभी की आंखों से ओझल हो गया। राजनैतिक व समाजसेवा की पृष्ठभूमि रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार पं.सुनील चौबे बुढ़वार का बुधवार को भोपाल के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। लेकिन पं.सुनील चौबे के आकस्मिक निधन की खबर से जिले में शोक लहर दौड़ गयी। जहां एक ओर पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया है तो वहीं राजनैतिक गलियारों, समाजसेवा के क्षेत्र में और व्यापारियों में भी भारी दुख व्याप्त है।

पं. सुनील चौबे सोशल मीडिया पर “फास्ट न्यूज” पोर्टल के संचालक थे, तो वहीं पत्रकारिता करते हुये कई महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा करने और बेवाक कथनी के लिए भी प्रसिद्ध थे। उनकी पत्रकारिता में ईमानदारी और निष्पक्षता का गहरा गठजोड़ था। उनकी खबरों को प्रशासन हो या फिर पुलिस सभी स्पष्ट और पुष्ट मानते हुये कार्यवाही करता था। उनके छवि हंसमुख स्वभाव, मिलनसार और सभी के मानस पटल पर जल्द ही स्थान लेने की थी। ग्राम पंचायत बुढ़वार से प्रधान पद पर आसीन रहते हुये उन्होंने गांव के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके बड़े भाई पं.अनिल चौबे आकाशवाणी और एएनआई जैसे संस्थानों से जुड़े रहे। तो वहीं छोटे भाई पं.सुशील चौबे जो कि रिलाइंस पेट्रोल पम्प का संचालन करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार पं.सुनील चौबे बुढ़वार के असमय निधन की खबर शहर में फैलते ही पूरा शहर शोकाकुल हो गया. सोशल मीडिया पर उनके निधन का समाचार आते ही श्रध्दांजलियो का ताँता लगा हुआ है.

फोटो   सुनील चौबे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here