चिउटहा(महराजगंज)। सिसवा विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला में “एक राष्ट्र-एक चुनाव” विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य इस विचार को जन-आंदोलन का स्वरूप देना तथा आमजन को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के नूतन-पुरातन शैक्षिक परिवार द्वारा किया गया।
त्रीय विधायक एवं शिक्षक विधानसभा के प्रतिनिधि प्रेम सागर पटेल ने कहा कि “एक देश-एक चुनाव” विषय पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि एक साथ चुनाव होने से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़ और स्थिर होगी। यह व्यवस्था देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने “जनता दर्शन” का भी आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी समस्याएँ उनके समक्ष रखीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समर पाल सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा अमित पांडे, हिंदू युवा वाहिनी के निपेंद्र सिंह, गौरव दुबे, सुरेश गुप्ता, रामदयाल गुप्ता, गोपाल पांडे, सूचित पाठक एवं विजय बहादुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।