हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

0
58

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज अनंतपुरा स्थित पदम नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट के आवास पर चिंतन विचार केंद्र के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि डॉ श्री नाथ सहाय ने कहा कि स्वतंत्रता के पहले पत्रकारिता एक मिशन भी जो आज व्यवसाय व सुविधा भोगी होती जा रही है जो की चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि आज हिंदी पत्रकारिता को अपनी पहचान मजबूत करने हेतु कठिन संघर्ष की आवश्यकता और रचनात्मक दिशा देने हेतु प्रयास करना होगा उन्होंने कहा कि विशेषकर क्षेत्रीय पत्रकारिता के क्षेत्र में आज विश्वास का संकट उत्पन्न हो रहा है गोष्ठी की अध्यक्षता की हाईकोर्ट इलाहाबाद के सीनियर एडवोकेट अजय कुमार पांडेय इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुख्य अतिथि डॉ नाथ सहाय ऑडियो जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सन्मार्ग के ब्यूरो चीफ एडवोकेट पदम नाथ श्रीवास्तव संचालन कर रहे पत्रकार साहित्यकार ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता को स्थापित करने के लिए भारत में प्रथम अंक निकालने वाले उदंत मार्तंड के संपादक स्वर्गीय पंडित युवक जुगल किशोर शुक्ल ने अपने समाचार पत्र में हिंदी को प्राथमिकता के साथ के साथ रखा परंतु तब से लेकर अब तक हिंदी अखबारों में हिंदी के कई तमाम ऐसे नए नए शब्दआ गए हैं जिससे हिंदी पत्रकारिता पर सवाल खड़े होने लगे हैं उन्होंने बताया कि शब्दों का चयन करते समय पत्रकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश यादव मंडल संयोजक ईजा मनोज पांडे समाजसेवी राजेश रंजन अंजू श्रीवास्तव अनंत आराध्या सावित्री श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here