पार्षद से अभद्रता करने वाले सब इन्स्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
63

Seeking action against the sub-inspector who committed indecency with the councilor

अवधनामा संवाददाता

रालोद नेताओं ने एसएसपी से की षिकायत

सहारनपुर। (Saharanpur) नगर निगम के पार्षद के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज रालोद कार्यकर्ता एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

आज रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के नेतृत्व में पार्षद मुमताज परवीन व प्रतिनिधि आसिफ अंसारी एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा से उनके कार्यालय में मिले और उन्हे सौंपे ज्ञापन में बताया कि विगत रात्रि थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनक नगर मंें थाना कुतुबशेर रांगडो के पुलिस चैकी इंचार्ज इंचार्ज संजय शर्मा अपनी टीम के साथ किसी व्यक्ति की तलाश में पहुंचे थे। इस दौरान वार्ड पार्षद द्वारा पूछे जाने पर मंडी पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने दबंगई दिखाते हुए पार्षद पति आसिफ अंसारी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब मोहल्ले के लोगों एवं पार्षद मुमताज परवीन द्वारा इसका विरोध किया गया, तो उनके साथ भी पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी की गई। हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस कर्मी मौके से गायब हो गए। पुलिस द्वारा की गई दबंगई के विरोध मे रालोद जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम, प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह आज पुलिस लाइन पहंुचे और एसएसपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसएसपी ने रालोद नेताओं को आष्वस्त किया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here