SEE PHOTOS-छह साल की बच्ची का रेप आरोपी गिरफ्तार

0
136
छह साल की बच्ची का रेप
आरोपी गिरफ्तार
मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी की पुलिस को चाहे जितना हाईटेक कर दिया जाए लेकिन अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे दिया करते हैं हालांकि इस बार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। कोतवाली मलिहाबाद के अंतर्गत  गांव अहमदाबाद कटौली में बहसी दरिन्दे ने छः वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म किया,परिजनों ने ग्राम प्रधान को सुचना दी किन्तु उनसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं हुई।बाद में पुलिस को सुचना दी गई।आरोपी गिरफ्तार। मलिहाबाद थाना अन्तर्गत छ: वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म मे पीडित परिवार ने सर्व प्रथम  ग्राम प्रधान  को दी सूचना लेकिन गॉव के छ: वर्षीय बच्ची के साथ हुई घटना से ग्राम प्रधान का नही पिघला दिल और मौकै पर नही पहुँचा जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को दी शुचना।
 सूचना पाकर मौके पहुची पुलिस ने आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कई बार शौच जाने वाली  गाँव की बहुओ और बेटियो से अक्सर  करता था छेडछाड लेकिन ग्राम प्रधान ने मध्यस्ता कर कई बार मामले को किया रफादफा जिसपर आरोपी के बढे हौसले और छः वर्ष की नाबालिक को बनाया अपनी हवश का शिकार।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here