लैपटॉप के जरिए सचिव बनेंगे स्मार्ट, रखेंगे स्मार्ट ग्राम पंचायतों की आधारशिला

0
505

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- केंद्र सरकार ने पंचायती राज में पहली बार फील्ड के लोगो को लैपटॉप मुहैया कराए हैं। लैपटॉप के जरिए खीरी जिले के ग्राम सचिव जहां एक और स्मार्ट बनेंगे वहीं दूसरी ओर स्मार्ट ग्राम पंचायतों की आधारशिला रखेंगे।जिले की ग्राम पंचायतों को पहले से अधिक हाईटेक व कंप्यूटर अनुप्रयोग में अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत प्रथम चरण में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ 60 ग्राम सचिवों को लैपटॉप वितरित किए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंचायती राज महकमे के ग्राम सचिवों को हाईटेक करने और विकास कार्यों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए लैपटॉप मुहैया कराए हैं।ग्राम सचिवों को पंचायती राज के विकास कार्यों की निगरानी के लिए लैपटॉप का सही उपयोग करना होगा। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से लैपटॉप के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हर गांव पहले स्मार्ट बने और जब स्मार्ट बनेगा तो आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ग्राम पंचायत के संसाधनों का उपयोग इस रूप में करना है कि किसी के आगे हाथ फैलाने की नौबत ना आए। ग्राम पंचायत अपने संसाधनों से समग्र विकास करते हुए जनता को बुनियादी सुविधाओं दे सकें। जिन योजनाओं का संचालन सरकार कर रही है, वह लंबे समय तक सुचारू रहे, इसकी जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायतों की है। इसके लिए वह आत्मनिर्भर बनकर अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से वर्तमान में कार्यरत ग्राम सचिव स्मार्ट सचिव बनेंगे जिनके माध्यम से भविष्य में स्मार्ट ग्राम पंचायतों की आधारशिला रखी जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here