अवधनामा संवाददाता
समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे पर विचार गोष्ठी में हुआ मंथन
ललितपुर। आदि शिल्पाचार्य भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें व्ही. 5 के अंतर्गत विश्वकर्मा भगवान के पुत्र (लौहकार, स्वर्णकार, काष्ठकार, ताम्रकार एवं शिल्पकार) आदि बन्धुओं ने एक जुटता का परिचय देते हुए संयुक्त रूप से तुवन मन्दिर प्रांगण में विशाल आयोजन किया, जिसके अंतर्गत सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ, हवन, भगवान विश्वकर्मा पूजन, आरती, भजन कीर्तन के पश्चात सुसज्जित रूप से विश्वकर्मा भगवान शोभायात्रा जिसमें झांकियां, ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे, डी.जे., रासलीला, अखाड़े, कीर्तन मण्डली आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। नगर के प्रमुख मार्ग से निकाला गया जो श्रीतुवन मन्दिर से प्रारम्भ होकर कोतवाली, नझाई गेट, घण्टाघर, सावरकर चौक से तालाबपुरा होते हुए, नामदेव समाज मन्दिर, साईं बाबा मंदिर होते हुए तुवान मन्दिर के प्रांगण में समाप्त हुआ रास्ते मे अनेक जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों, प्रतिष्ठित नागरिकों ने जगह- जगह भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा को व्यवस्थित स्वरूप देने में समाज के युवको का विशेष सहयोग मिला। इस बार विश्वकर्मा बन्धुओं ने बड़ चढ़ हिस्सा लिया। इसके अलावा हर समाज के लोगों की उपस्थिति रही। इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी वर्गों के द्वारा अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। शोभायात्रा के पश्चात तुवन मन्दिर पर समाजोत्थान एवं सामाजिक चेतना हेतु एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें समाज की एक जुटता, शिक्षा को प्राथमिकता, राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक चेतना जगाने, कुरीतियों के उन्मूलन एवं सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय भागीदारी, अपने के संस्थानो के स्तर को सुधारने, आदि पर बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नारायण डयोडिया ने की मुख्य अतिथि रामअवध विश्वकर्मा, विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, चंदशेखर पंथ, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मुक्ता सोनी, एड अंकिता विश्वकर्मा छतरपुर, अर्चना सोनी, जगदीश सिंह लोधी, गंधर्व सिंह लोधी बाबूजी, सौरभ यादव, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, सपा जिलाध्यक्ष नेपाल यादव, बसपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान वेसरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलवंत राजपूत, राजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, रामू कुशवाहा, भगवानदास प्रजापति, कन्हैया नामदेव, संतोष साहू, अमान साहू, कुंदन पाल पार्षद, लाखन सविता, राकेश कुशवाहा, कैलाश नारायण, रज्जन झा, बी.आर.विश्वकर्मा, द्वारिका प्रसाद झा, बृजकिशोर झा, लाखन लाल, अमरसिंह जमौरा, एड राजेंद्र बनयाना, कृष्णकांत सोनी, विकास सोनी, संजय ताम्रकार, अनूप ताम्रकार, जगदीश, बालचंद, कमल, नरेश, रवि, चुन्नीलाल, रामबाबू विरधा, अमान पेंटर, बबलू गुड़ा, हरिश्चंद झा, प्रागीलाल, राजकुमार विश्व, रामगोपाल, आवेश, अनिल, रामनरेश, देवेंद्र झा, सरमन, बलराम, अनंतराम बार, सुनील साहू, रमेश कुमार, शिवलाल, लालचंद झा, गोविंद, दाताराम, गौरव, राजेश, गणेश प्रसाद, सीताराम, अर्चना सोनी, सुमन, नीलम सोनी, सरोज, गौरीशंकर, नवलकीशोर सोनी, मथुरा प्रसाद, मज्जू सोनी, अजय डयोडिया, राधा बल्लभ, वीरेंद्र, शिवशंकर, मनीष, भारत, अरुण ताम्रकार, बृजेश सोनी, बद्री सोनी, रमेश सोनी, दिनेश, संतोष कुमार, राकेश कुमार, पेशू सोनी, दिनेश मुखिया, रवि त्रिमूर्ति, गिरीश, सेवा दल, चन्दन, रामप्रकाश, अरविंद तिसगना, संजय, प्रीतम लाल, हुकुम, महेश सर, प्रसन्न अध्यापक, नीरज, राजेंद्र, कमल कुमार, राहुल बाबा, राजेश सोनी, मनोज, अरविंद, विनय, अशोक, अरविंद ताम्रकार, रामकिशोर, जगन्नाथ, सत्येंद्र विश्वकर्मा, संचालन आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने, सभी का आभार अमर विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य ने किया।