पैसे पांच सौ ग्राम रूई के और रूई मिली सिर्फ एक सौ सत्तर ग्राम

0
203

अवधनामा संवाददाता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का फिर एक कारनामा प्रकाश मे —

बाँदा।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पुनः सुर्खियां बटोर रहा है , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय , कभी खरीद फरोख्त , कभी नर्सिंगहोम्स के रजिस्ट्रेशन , कभी कर्मचारियों के उत्पीडन को लेकर लगातार चर्चा मे बना रहता है ।
अभी ताजा मामले मे रूई खरीद के नाम पर घोटाले का मामला प्रकाश मे आया है । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच भी बैठायी गयी है , जिसमे मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी मे जांच की जायेगी ।
पूरा मामला जनपद मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का है जहां पर लाखों रूपये की रूई के बंडल खरीदे गये थे जिनमे से प्रत्येक बंडल आधा किलो का था परंतु जब बंडलो को खोला गया तब प्रत्येक आधा किलो के बंडल मे मात्र 170 ग्राम ही रूई थी शेष 330 ग्राम कागज था जिसमे रूई को लपेटा गया था , इस पूरे मामले को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा उठाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर एक जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की बात की गयी थी , अब देखना है कि जांच कमेटी को रूई और कागज मे कितना गोलमाल है यह पता चलता है कि नही ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर वार्ड आया द्वारा लगाये गये आरोपो का आज अपर निदेशक स्वास्थ ने संज्ञान लिया और तत्काल जांच करवाकर कार्यवाही करने की बात कही है ।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here