बांसी सिद्धार्थनगर। एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय ने तिलौली मे आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर व प्रतापनगर मे पीसी मेमोरियल मैटरनिटी का निरीक्षण बुधवार को किया और तमाम कमियां पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया।
अधीक्षक मिठवल भी साथ में मौजूद रहे। दोनों अवेध अल्ट्रासाउंड सेंटर को शील किया गया। मौके पर पीसी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक और कर्मचारी गायब रहे अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड मशीन बोलेरो गाड़ी से कहीं और हटाया जा रहा था। गाड़ी को जब्त कर कोतवाली भेजा गया। एसडीएम शशांक शेखर राय ने कहा कि दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों की शिकायत मिली थी जिस पर जांच की गई और अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों और मेडिकल चिकित्सालयों का जांच किया जाएगा।मौके पर कोतवाली पुलिस मौजूद रहे।