अवधनामा संवाददाता
डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्यवाई
कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय रविंद्र नगर से एक पुरुष एवं चार महिला दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक महिला दलाल दूसरी बार गिरफ्तार की गई है। सीएमएस की तहरीर पर इन सभी पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर महात्मा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर कुंदन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में जिला अस्पताल पर छापेमारी की गई एवं चार महिला दलाल जो इलाज कराने आए मरीजों से दवा और इलाज के नाम पर ठगी करती थी को गिरफ्तार किया गया। अभी कुछ दिन पूर्व ही इस प्रकार की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा चलाई गई थी जिसमें 9 लोग जेल भेजे गए थे। एक बार पुनः इस तरह की शिकायत मिलने शुरू हो गई थी कि जिला अस्पताल पर पुनः दलाल सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों की माने तो इसमें सीएमएस की भूमिका की जांच का विषय है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीजों के हित के साथ खिलवाड़ ना किया जाए और ऐसे दलालों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर भारी पुलिस बल के साथ चौकी इंचार्ज रविंद्र नगर संदीप सिंह एवं शहर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय से हटवाया गया अतिक्रमण
कुशीनगर। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने अपना रवैया साफ कर दिया है। बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर महात्मा सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर संयुक्त जिला चिकित्सालय से लेकर कलेक्ट्रेट होते हुए एआरटीओ कार्यालय के आसपास के सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए स्थापित गुमटीओ आदि को हटवाया गया। नगर पालिका पडरौना के जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पडरौना के ए एन सिंह, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।