अवधनामा संवाददाता
ईंट व सीमेंट की गुणवत्ता जांच करने के लिए एई को दिया निर्देश
मथौली बाजार, कुशीनगर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों व मिस्त्री के गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। इस दौरान ठीकेदार मौके से गायब मिला।
बता दें कि पिछले दिनों जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिले में निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालयों का समीक्षा किया था जिसमें खराब सामग्री की शिकायत पर जिले भर में बन रहे कस्तूरबा विद्यालयों का जांच का निर्देश दिया था, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को मथौली बाजार में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों से सीमेंट व ईंट के बारे में पूछताछ किया। जिसपर मजदूरों ने बताया कि पहले एसीसी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था अब चैम्पियन, अल्ट्राटेक व एमपी बिरला का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही ईंट के बारे में पूछताछ की। निर्माण स्थल पर पुराने ईंट देखकर एसडीएम नाराज दिखी और वहां रखे दो ईंटो को आपस में ठोकर मारकर देखी तो ईंट टूट जा रहा था। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता कमलेश यादव को सीमेंट व ईंट की सेमलिंग जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में खराब सामग्री की पुष्टि होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लेखपाल आशुतोष कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार भी उपस्थित रहे।