एसडीएम व सीओ ने माघ मेला का किया निरीक्षण

0
19

बांसी सिद्धार्थनगर। कस्बे में राप्ती नदी तट पर चल रहे माघ मेला बांसी का सोमवार को एस डी एम शशांक शेखर राय व सी ओ मयंक द्विवेदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान बिना परमिशन के झूला के संचालक पर और मेले के अंदर वाहनों के आवागमन पर नाराजगी व्यक्त किया साथ ही हिदायत दिया कि कोई भी घटना होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा। दोनो अधिकारी दोपहर में मेला का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान देखा कि बिना अनुमति पत्र प्राप्त किए झूलो का संचालन किया जा रहा। तत्काल झूलो के संचालन पर रोक लगाया गया और निर्देश दिया गया कि जब तक अनुमति पत्र न मिल जाए झूलो का संचालन न करे। मेले के अंदर, भीड़ भाड़ में ऑटो रिक्शा, टेंपो, ई रिक्शा व बाइक देखकर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मेले की सीमा पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान कोतवाल रामकृपाल शुक्ल, मेला इंचार्ज एस आई आनंद कुमार,ई ओ नगर पालिका मुकेश कुमार, नपा लिपिक जमील अहमद, मेला प्रभारी श्यामबाबू, अशफाक अहमद, ध्रुवचंद व शकील खान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here