Wednesday, September 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarनामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों का पर्चा मिला वैध

नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों का पर्चा मिला वैध

18 उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन, 17 मई तक नाम वापसी

कुशीनगर। प्रेक्षक दीपांकर चौधरी व रिटर्निग ऑफिसर उमेश मिश्रा के उपस्थिति में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांचोपरांत 18 प्रत्याशियों में से 10 का नामांकन पत्र सही पाया गया है जबकि आठ उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अवैध था। इस तरह से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65 कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में एवं रिटर्निग ऑफिसर उमेश मिश्रा की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की गई। 7 मई से 14 मई तक चलने वाले नामांकन के अंतर्गत कुल 18 में से नामांकन प्रपत्रों के जांच के उपरांत नामांकन पत्र पूर्ण रूप से सही मानक के अनुसार पाए जाने पर कुल 10 प्रत्याशियों का पर्चा स्वीकृत हुआ है। जिनमें भारतीय जनता पार्टी से विजय, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप, बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण चौहान, सहित निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश, वेद प्रकाश, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय का पर्चा स्वीकृत हुआ है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व्यास नारायण उमराव सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्दलीय प्रत्याशी गण आदि उपस्थित रहे।

हस्ताक्षर व फार्म अपूर्ण होने के कारण 8 का पर्चा हुआ निरस्त

समस्त नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन व नियमानुसार की गई है। जांच में 18 में से 8 उम्मीदवारों का पर्चा अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण/अनिवार्य प्रपत्रों सहित हस्ताक्षर का अभाव आदि कमियों के कारण अस्वीकृत हो गया है। पर्चा अस्वीकृत होने वालों में-अमीरुद्दीन अपना दल यूनाइटेड तथा निर्दलीय प्रत्याशी अतुल निषाद, श्याम बिहारी, उमेश, शिव कुमार, मोसाहेब, प्रियेश तथा राजू शामिल है। रिटर्निग आफिसर उमेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। सभी प्रत्याशियों को सभी प्रपत्रों के बारे में अवगत भी कराया गया। जांच कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular