शिक्षकों के अधिकारो पर चलाई जा रही कैची… अरविंद

0
169

अवधनामा संवाददाता
पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

जौनपुर । शिक्षक समस्याओं को लेकर आज ओलंदगंज स्थित नव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि आज एक तरफ जहा सरकार बिना संसाधन दिए ऑनलाइन कार्यों एवम सूचनाओं का अंबार लगा शिक्षको को शिक्षण कार्य से दूर रखने का कुचक्र रच रही है वही दूसरी तरफ शिक्षको के अधिकारों पर कैची चलाने का कार्य कर रही है।
बैठक में शिक्षको की बहुप्रतीक्षित मांगो यथा पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाति कैशलेश चिकित्सा , पदोन्नति, स्थानांतरण, प्रत्येक विद्यालय के लिए प्रधानाध्यापक एवम चौकीदार की व्यवस्था सहित अन्य मांगों का संज्ञान न लेने के कारण शिक्षको के आक्रोश को देखते हुए बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई तथा जनपद स्तर पर शिक्षक समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई ।
पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षको का शोषण और मानसिक दबाव डालकर निपुण लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता ।
जिलामंत्री रविचंद यादव ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बैठक कर ब्लॉक स्तर पर शिक्षक समस्याओं का संज्ञान ले और निराकरण में सहयोग करें ।
बैठक में लालसाहब यादव,वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद दुबे,श्रीमती उषा सिंह,लक्ष्मीकांत सिंह, देशबंधु यादव, अनिल दीप चौधरी, सुनील यादव,मनोज यादव,राकेश पांडेय,संजय सिंह, धीरेंद्र यादव,विक्रम प्रकाश, पवन सिंह, संतोष सिंह, राकेश यादव,विष्णु तिवारी,राजेश पांडेय,राघवेंद्र मिश्र,अनिल सरोज,प्यारे लाल,अरुण यादव, सुधीर सिंह, अरुण सिंह,राजू सिंह, पाचूराम,अरुण सिंह, रणंजय सिंह,सेवालाल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here