विज्ञान मेले ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को दी नई उड़ान
राठ (हमीरपुर)। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हमीरपुर, मौदहा, कुरारा और राठ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर कन्नौज राजकुमार लोधी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र सिंह (प्राचार्य, ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिलेश (चिकित्साधिकारी राठ), धनंजय (जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, प्रबंधक श्याम सुंदर राजपूत, मुखिया शिवकरण और सम्भाग निरीक्षक रूपक एवं नगर प्रचारक राठ ने सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें सरल आवर्त गति, जल प्रदूषण, वर्षा जल संचयन, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव, संवेदन आधारित मॉडल, जीवाश्म ईंधन आदि प्रमुख रहे। निर्णायक मंडल में बीएनवी डिग्री कॉलेज के प्रो. वेद प्रकाश सिंह सहित विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत वैदिक गणित पत्र वाचन में राम गुप्ता और उन्नति सोनी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन भारती, पूर्व प्रधानाचार्य हरिनारायण नगाइच, विद्यालय के आचार्य व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य प्रवेश तिवारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


 
                                    


