मौदहा (हमीरपुर)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मौदहा में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी सीमा तोमर रहीं। छात्राओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथियों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या अंजलिप्रिया गौतम ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्राओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। नोडल अधिकारी पूनम वर्मा एवं प्रवक्ता गणित दीपिका शर्मा ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। प्रदर्शनी में कक्षा 9 की मुस्कान को प्रथम, इशरा इस्लाम को द्वितीय तथा माहीन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


 
                                    


