विज्ञान ने बदली दुनिया की तस्वीर : राघवेन्द्र सिंह

0
145

अवधनामा संवाददाता

वंशराज इंटर कालेज में आयोजित रहा विज्ञान प्रदर्शनी

अहिरौली, कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम लखिमा में स्थित वंशराज सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे भूकंप रोधी यंत्र, वैक्यूम क्लीनर, रोड मैप, हृदय, फेफड़े, उत्सर्जन तंत्र, गुरुत्वाकर्षण न्यूक्लियर प्लांट आदि जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी को भव्य बना दिया। बेहतर मॉडल बनाने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भटहट ब्लॉक के प्रमुख राघवेंद्र सिंह थानाध्यक्ष प्रभारी अहिरौली बाजार रवि भूषण राय रहे। इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख भटहट राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करना चाहिए और वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़े तभी हम जीवन में विज्ञान के महत्व को एक दूसरे को समर्पित कर सकते हैं। विज्ञान ने हमें आज बहुत कुछ दिया है जिसकी हम गिनती नहीं कर सकते। थानाध्यक्ष प्रभारी रवि भूषण राय ने कहा कि हम अपने जीवन को विज्ञान के विषयों से संबंधित मॉडलों को अपना कर आगे बढ़ा सकते हैं तथा अनुशासित रहकर हम शिक्षा प्राप्त करें। प्रबंधक प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here