शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के निर्देश।
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : 06 से 14 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर *स्कूल चलो अभियान* संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस महा अभियान का मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती से आगाज़ किया गया।
जनपद हमीरपुर के सभी 968 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
उक्त के अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय कुरारा , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रमेड़ी हमीरपुर तथा आचार्य नरेंद्र देव उच्च प्राथमिक विद्यालय राठ में स्कूल चलो अभियान का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय रमेड़ी हमीरपुर तथा प्राथमिक विद्यालय कुरारा में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने स्वयं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय कुरारा में जिला विकास अधिकारी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर गुप्ता ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके अलावा आचार्य नरेंद्र देव उच्च प्राथमिक विद्यालय राठ में मुख्य अतिथि के रूप में मा विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी व मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत ने प्रतिभाग किया।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा श्रावस्ती में किए गए शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के साथ ही अधिक नामांकन वाले विद्यालयों के ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जहां भी स्कूलों में नामांकन कम हुए हैं वहां पर डोर टू डोर सर्वे कर स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्रावस्ती से लाइव मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सभी ने सुना, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है।राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए।एक भी बच्चा छूटने न पाए।उन्होंने कहा कि सभी अभिवावक, अध्यापक गण इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधि गण इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी नें जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को *स्कूल चलो अभियान* से जोड़ें तथा इस अभियान में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं।उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न तो गांव विकसित होगा और न ही शहर और देश का विकास होगा। कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं।इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read