पोलैंड में रॉकेट गिरने के बाद गड़बड़ा गया शेड्यूल, ऋषि सुनक और शी चिनफिंग की मीटिंग रद

0
113

 

बाली/लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सुनियोजित G20 बैठक रद हो गई। इसके पीछे शेड्यूलिंग को कारण बताया गया है। यह जानकारी डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बुधवार को दी।

इंडोनेशिया (Indonesia)के बाली में जारी समिट का यह शेड्यूल इमरजेंसी बैठक के कारण गड़बड़ा गया। यह बैठक यूक्रेनी सीमा के करीब पोलैंड के इलाके में रॉकेट गिरने से हुई दो मौतों के बाद अचानक आयोजित की गई थी। करीब 5 साल बाद ब्रिटेन व चीन के प्रमुखों के बीच पहली मुलाकात होनी थी। सुनक के कार्यालय की ओर से पहले कहा गया था कि प्रधानमंत्री की ओर से चीन के साथ रचनात्मक संबंध बनाने पर जोर दिया गया है।

पिछले दशक के दौरान लंदन (London) और बीजिंग (Beijing)के बीच संबंध काफी खराब हो गए। ब्रिटेन ने तो चीनी निवेश को लेकर आगाह भी कर दिया। इसने कहा था कि देश में चीनी निवेश ब्रिटेन (Britain)की सुरक्षा के लिए खतरा है। लंदन ने बीजिंग (Beijing) के व्यापारिक गतिविधियों व हांग कांग और शिनजियांग (Xinjiang)में मानवाधिकार के रिकार्ड की भी निंदा की थी।

सुनियोजित बैठक के पहले जारी बयान में डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि चीन द्वारा दी गई चुनौतियां लंबे समय के लिए है। बयान में कहा गया गया, ‘हमारे मूल विचारों से चीन के विचार मेल नहीं खाते। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि उन्हें दोनों शीर्ष नेताओं शी और सुनक की बैठक रद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here