ब्लड डोनेट कर महिला की बचाई जान

0
51

Saved a woman's life by donating blood

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी का ब्लड डोनर ग्रुप लोगों के लिए साबित हो रहा है फायदेमंद

बाराबंकी। (Barabanki) जनपद में समाजसेवी पत्रकार श्रवण चौहान  के द्वारा चलाई जा रही मुहिम लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है दरअसल आपको बता दें कि बाराबंकी जनपद में पत्रकार श्रवण चौहान लोगों को रक्तदान करवा कर मदद करने का काम कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक ब्लड डोनर बाराबंकी के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसमें तमाम रक्तदाता, समाजसेवी लोग जुड़े हुए हैं और अगर किसी को ब्लड की आवश्यकता होती है तो इस ग्रुप के सदस्य लोगों के काम आते हैं तथा रक्तदान करते हैं ऐसा ही एक बार फिर बाराबंकी के असन्द्रा के पत्रकार जुबेर के लिए यह व्हाट्सएप ग्रुप रामबाण की तरह साबित हुआ है दरसअल पत्रकार जुबेर की बहन को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी और उन्हें ब्लड कहीं मिल नहीं रहा था जिस पर उन्होंने पत्रकार श्रवण चौहान से बात की और श्रवण चौहान पत्रकार ने जुबेर से कहा कि ब्लड डोनर बाराबंकी पर अपनी मांग करें जिस पर उन्होंने मैसेज डालते हुए मदद करने की अपील की जिस पर तुरंत भानु प्रताप सिंह आवास विकास कालोनी नवाबगंज बाराबंकी ने गंभीरता दिखाते हुए रक्तदान करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने रक्तदान करते हुए महिला की जान बचाई भानु प्रताप ने बातचीत करने के दौरान बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम है अब तक मैं करीब 5 बार रक्तदान कर चुका हूं उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इसी दौरान भानु प्रताप ने कहा कि पत्रकार श्रवण चौहान के द्वारा यह मुहिम चलाकर अच्छा काम किया जा रहा है और हम सब लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं और करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here