ड़ियाहूं में सरदार सेना के कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
जौनपुर।-जिले के मडियाहूं में स्थित पटेल काम्पेक्स में सरदार सेना सामाजिक संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरदार सेना के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संगठित रहें| वर्तमान परिवेश में विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें भ्रमित करने का प्रयास करेंगे लेकिन सरदार सेना के कार्यकर्ताओं को किसी के बहकावे में नहीं आना है |इस लिए उन्हें संगठित रहने की आवश्यकता है|सरदार सेना हमेशा गरीब,दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,किसानों के लिए तथा उनके उत्थान हेतू सदा प्रत्यनशील रही है और भविष्य में भी गरीबों के उत्थान के लिए उनकी लड़ाई लड़ती रहेंगी |इस अवसर पर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर.एस. पटेल ने कहा कि हमें और हमारे संगठन को बदनाम करने की विभिन्न पार्टी द्वारा नाकाम प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरदार सेना के कार्यकर्ता उनके इस कुचक्र से विचलित नहीं हुए है| सरदार सेना के कार्यकर्ता के मनोबल को काफी साहस प्राप्त हुआ है|इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर व गुलदस्ता तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम के दौरान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डां आर.एस.पटेल के द्वारा क्षेत्र के तमाम चिकित्सकों,अधिवक्ता व कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया|कार्यक्रम के दौरान ,डां अवधनाथपाल,अरविन्द ,अमर बहादुर चौहान कार्यक्रम का संचालन आर.सी.पटेल व अध्यक्षता राय साहब पटेल ने किया|
Also read