Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaदेश के निर्माण में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदानः संजय सिंह

देश के निर्माण में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदानः संजय सिंह

अवधनामा संवाददाता

बाँदा । आधुनिक भारत के शिल्पकार , राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक , स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का ष् एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा है , उनके कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। वे राष्ट्रीय एकता व अखंडता के अग्रदूत व आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। हम लोग राष्ट्र की अखंडता का संकल्प लें। उनके विचार , आदर्श एवं संकल्प शक्ति हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे तथा उनका जीवन एवं स्मृतियां हर देशवासी के हृदय में सदा जीवंत रहेंगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ नेता एवं प्रभारी बलराम सिंह कछवाह , जिला सह संयोजक नगर निकाय उत्तम सक्सेना ,संयोजक बाँदा पंकज रैकवार, महेंद्र कछवाह, अमोल सिंह , सौरभ धुरिया , मनीष रैकवार , अनुपम अवस्थी ,राकेश ऋषि, विनोद वर्मा , निर्भला गौतम, सपना चौधरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular