शाहरुख के डायलॉग के साथ कबूतरों को दाना खिलाती नजर आईं सारा, खुद को कहा- आश्चर्य औरत

0
127
Sara Was Seen Feeding the Pigeons

कबूतरों को दाना खिलाती नजर आईं सारा

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया है, जिसमें वह कबूतरों को दाना खिलाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सारा अली खान शाहरुख खान का डायलॉग मारती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के फैन क्लब से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह खुद को आश्चर्य औरत बता रही हैं। दरअसल उनके टीशर्ट पर वंडर वुमन लिखा नजर आ रहा है और इसी तरफ इशारा करते हुए वह खुद को आश्चर्य औरत बता रही हैं। इस वीडियो में सारा अली खान च्दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेज् फिल्म से शाहरुख खान का वह डायलॉग मारते दिख रहे हैं जिसमें वह फिल्म में काजोल के पिता का रोल निभा रहे अमरीश पुरी को इम्प्रेस करने की कोशिश करने के लिए कबूतरों को दाना खिलाते दिख रहे हैं। सारा अली खान कबूतरों को दाना खिलाते हुए – आओ आओ बोलती नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें कि हाल ही में सारा अली खान की फिल्म च्कुली नंबर 1ज् रिलीज हुई है, जिसमें उनके ऑपोजिट वरुण धवन नजर आए हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। सारा की अगली फिल्म च्अतरंगी रेज् है, जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आनेवाली हैं।

कबूतरों को दाना खिलाती नजर आईं सारा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here