सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आज बड़ी स्टार बनने की राह पर हैं। 7 साल से फिल्मों में काम कर रहीं सारा आज करोड़ों की मालकिन हैं। मगर फिर भी अपने पैसों को बिना अपनी मां के परमीशन के खर्च नहीं करती हैं। खुद सारा ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पैसों पर उनकी मां का कंट्रोल है।
बॉलीवुड की उभरती स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी शानदार एक्टिंग और मासूमियत के लिए जानी जाती हैं। पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह की राह चलकर उन्होंने सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वह एक-एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलती हैं, लेकिन अपने कमाए पैसों पर ही एक्ट्रेस का कोई कंट्रोल नहीं है।
जी हां, सारा अली खान 29 साल की उम्र में अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) पर काफी निर्भर हैं। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके वित्तीय मामलों पर उनकी मां का पूरा कंट्रोल है और हर खर्चे के लिए उन्हें उनकी मंजूरी की जरूरत होती है।
मां पर फाइनेंशियली डिपेंड हैं सारा
सारा अली खान से जब टाइम्स नाउ समिट में पूछा गया कि वह अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह ही उनके सभी पैसों और इन्वेस्टमेंट को मैनेज करती हैं। यहां तक कि उनके गूगल पे अकाउंट का ओटीपी भी उनकी मां के फोन पर जाता है। सारा ने मजाक में यह भी कहा कि वह अपनी मां की अनुमति के बिना फिल्म का टिकट भी नहीं खरीद सकतीं। इससे पता चलता है कि सारा अपनी मां अमृता सिंह पर कितना भरोसा करती हैं और उनके फैसलों का सम्मान करती हैं।
पैसों को ध्यान से खर्च करती हैं सारा
सारा अली खान ने यह भी कहा कि उनकी मां हमेशा उन्हें पैसे बचाने और समझदारी से खर्च करने की सलाह देती हैं। वे उन्हें गैर-जरूरी खर्चों से बचने और अपने भविष्य के लिए इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। मां की तरह सारा भी फालतू का खर्च करने से बचती हैं। उन्होंने कहा, “मैं चीजों में यूटिलिटी ढूंढती हूं। मैं एक दिन शनेल (Chanel) बैग खरीदने की ख्वाहिश रखती हूं लेकिन अगर आप ज़ारा में कंफर्टेबल हैं तो यह भी बढ़िया है।”