हमें हमारे गौरवशाली संस्कारों से जोड़े रखने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है संस्कार भारती – डॉ.कैलाश चंद्र 

0
124

 

अवधनामा संवाददाता

इटावा| संस्कार भारती इटावा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित हुए गुरु पूर्णिमा समारोह के अवसर पर आयोजित राष्ट्र वंदना वंदेमातरम,ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम्गु,रु वंदना,शिवाय नृत्य एवं गुरुर्ब्रह्मा उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति हेतु कला एवं साहित्य की राष्ट्रीय संस्था संस्कार भारती के पदाधिकारियों द्वारा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल की छात्र -छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद्र यादव के संरक्षण में इस अवसर पर संस्कार भारती इटावा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र,सचिव अत्रि दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप अवस्थी एवं उमेश चंद्र शंखवार द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं एवं सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित विद्यालय परिवार का उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया,इस अवसर पर डॉ कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि हमें हमारे  गौरवशाली संस्कारों से जोड़े रखने का महत्वपूर्ण कार्य कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा किया जा रहा है |
सम्मानित किए गए छात्र-छात्राएं-ध्येय गीत,गुरु वंदना एवं वंदे मातरम सामूहिक प्रस्तुति में त्रिशिका,अंशिका,शिखा, अंशिका भदौरिया,अनुष्का एवं दीक्षा कक्षा ग्यारह को प्रमाण पत्र आज के साथ सम्मानित किया गया|
गुरु ब्रह्मा नृत्य प्रस्तुति के लिए कक्षा नौ की छात्राओं ईशा,खुशी,अंशिका भदौरिया ,प्रियांशी,परिधि एवं रिचा को सम्मानित किया गया|
शिवाय नृत्य प्रस्तुति के लिए कक्षा सात के छात्र विराट,काव्य,कक्षा नौ के छात्र दीपेंद्र,कमल कांत,कक्षा दस के छात्र अंकित,कुणाल, ऋषभ ,नीरज एवं अनुज,कक्षा  ग्यारह के छात्र शिवम, हिमांशु,नितेश,अमन एवं कक्षा 12 के छात्र शुभम को सम्मानित किया गया| भाषण प्रस्तुति के लिए कक्षा ग्यारह की छात्रा शिखा कुशवाहा एवं  छात्र अमन शर्मा को सम्मानित किया गया|
गुरुजन भी हुए सम्मानित-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों की उत्कृष्ट तैयारी कराने हेतु नृत्य- संगीत शिक्षिका श्रीमती अपर्णा द्विवेदी,भाषण-उद्बोधन हेतु श्रीमती सीमा शाक्य एवं कॉलेज के खेल प्रशिक्षक श्री शशांक पाठक को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ कैलाश चंद यादव प्रधानाचार्य-प्रबंध निदेशक पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड इटावा द्वारा संस्कार भारती के सभी उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here