अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी जिला प्रयागराज नगर इकाई के अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति की गई । सर्वेश कुमार यादव महासचिव के पद पर नियुक्त हुए । आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में महानगरीय जनपदों के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करते हुए प्रयागराज नगर क्षेत्र के दोनों विधानसभाओं शहर पश्चिमी,उत्तरी एवं तीन अन्य सीमावर्ती विधानसभाओं फाफामऊ , सोराओं और फूलपुर को मिलाकर जिला प्रयागराज नगर इकाई का गठन किया गया है।
सिविल लाइन स्थित पार्टी जिला मुख्यालय पर हुए कार्य कारिणी और कार्यकर्ताओं की बैठक में संजीव कुमार मिश्रा को अध्यक्ष तथा सर्वेश कुमार यादव को महासचिव नियुक्त किया गया । इनके अलावा 12 उपाध्यक्ष और 10 सचिवों की भी नियुक्ति की गई । वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अवनी श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई ।
वहीं जिला उपाध्यक्ष के पद परअंकेश पटेल, डॉ०जावेद, पूनम वार्ष्णेय,रावेंद्र पांडे,
डॉ राम लखन चौरसिया,
एहतेशाम रसूली, राजन सिंह पटेल,धीरज तिवारी, अनंत कुमार, के के मिश्रा,आर आर मिश्रा, रमाकांत कश्यप उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए ।
जिला सचिव के पदों पर सचिव नीरज प्रजापति, जिला सचिव पल्लवी मालवीय, सचिव राजेंद्र पाल, सचिव हमीदा बानो, सचिव नीलम द्विवेदी, सचिव डॉ ए आर खान, सचिव हरेंद्र प्रताप ठाकुर, सचिव संदीप कुमार, सचिव मो०अरशद की नियुक्ति की गई।
जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के तुरंत बाद कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक आंदोलन के मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर दूसरी आजादी की लड़ाई को परवाना चढ़ाएगी और इस क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय जनभागीदारी करते हुए प्रदेश में एक जनहित के कार्यों वाली ईमानदार और कर्मशील सरकार बनाएगी । इस अवसर पर उन्होंने विगत जिला पंचायत चुनाव में सफल पार्टी प्रत्याशियों से जिला पंचायत के कार्यों में एक निर्णायक भूमिका निभाने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे सब जन आकांक्षाओ और विश्वास पर खरे उतरने के लिए दिल्ली के तर्ज पर दिन रात सेवा कार्य मे रत रहे ।
वही आप नेता जिला महासचिव सर्वेश यादव ने कहा आज हम सब ने संकल्प लिया है कि हमारा एक एक कार्यकर्ता हर घर को टच करेगा और दिल्ली के कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगा और यह बताएगा कि अगर 2022 में हम को मौका मिलता है तो दिल्ली मॉडल को अक्षर से उत्तर प्रदेश में उतारने का काम करेंगे। जैसे बिजली फ्री, पानी फ्री, दवाई फ्री, पढ़ाई फ्री, महिलाओं के लिए यात्रा फ्री, वृद्धा पेंशन, तीर्थ यात्रा, रोजगार मेला, किसानों को फसल बर्बादी पर 50000 हेक्टेयर मुआवजा इन सब कार्यों के साथ उत्तर प्रदेश का चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ेगी।