सामान्य सीट होने पर महापौर के लिए कांग्रेस से संजय तिवारी ने की दावेदारी

0
185

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने आज अल्लापुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक के माध्यम से मेरा बताया कि आगामी नगर निगम के चुनाव में यह दिन नगर प्रमुख का पद सामान्य होता है द्वारा नगर प्रमुख का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से दावेदारी करेंगे तिवारी ने कहा कि 1989 से लेकर अब तक वह विश्वविद्यालय छात्र राजनीत से लेकर संगठन की राजनीति में नगर में सक्रिय रहे हैं सन 2000 में जब जनहित में लड़ाई लड़ने की बात हुई  इलाहाबाद बंद के आवाहन को जनता ने भारी समर्थन दिया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बढ़ी हुई फीस वापस करने के लिए बुलाना पड़ा जिसका नेतृत्व उन्होंने स्वयं कियाकोरोना महामारी के समय उन्होंने पूरे नगर और देहात में जबरदस्त लोगों की मदद किया जब लोग कोरोना महामारी से डर कर अपने घरों में छुपे हुए थे उसमें नगर की मेयर मंत्री विधायक सभी शामिल थे लेकिन वह बराबर छात्रों की एक फौज के साथ प्रियंका गांधी के निर्देश पर जन जन तक मदद पहुंचायावह चाहे भोजन हो फल हो या स्वास्थ्य की सुविधाएं ऑक्सीजन उपलब्ध कराना हो वह आम लोगों के साथ खड़े थे उन्होंने कहा कि नगर के कर्मचारियों व्यापारी बुद्धिजीवियों छात्र छात्राओं का भारी समर्थन उन्हें प्राप्त है और इस नगर में जहां और एक और नगर निगम का विस्तार देहातों में हुआ उन्हें जानने वालों की कोई कमी नहीं है तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेसमें उनके अलावा और कोई भी दावेदार मजबूती से चुनाव नहीं लड़ सकता वह जल्द ही दावेदारी के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं को जन भावना को पहुंचाएंगे बैठक में सर्व श्री सोनू दुबे कन्हैया लाल गुप्ता हरीश श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव अर्पित मुखर्जी काशिफ अमान मोहम्मद खालिद विनय मिश्रा बिट्टू मिश्रा छोटू निषाद संजय कुशवाहा बृजेश श्रीवास्तव दीपू नवीन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here