Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसैनिटाइज किये गये चिकित्सालय  आग से बचाव का माकड्रिल 

सैनिटाइज किये गये चिकित्सालय  आग से बचाव का माकड्रिल 

Sanitary hospital fire prevention

 

अवधनामा संवाददाता

 कोविड से बचाव के लिये प्रशासन उठा रहा कदम

बाराबंकी। (Barabanki) कोविड के लगातार बढते कहर का भय आमजन में बराबर बना हुआ है। तीसरे वैरिएंट की भनक ने लोगों के कान खड़े कर दिये। इन सबके बीच जिला प्रशासन कोविड से बचाव के लिए इंतजाम में जुटा है। इस क्रम में आज जिला अस्पताल सहित जनपद के अन्य कोविड अस्पतालों को सेनेटाइज किया गया एवं फायर सर्विस द्वारा अस्पतालों व ऑक्सीजन प्लांटों पर आपातकाल में सहायता किये जाने का माकड्रिल हुआ।
कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जिला चिकित्सालय सहित कोविड-अस्पतालों (हिन्द अस्पताल, मेयो अस्पताल आदि) को फायर सर्विस द्वारा सेनेटाइज किया गया। पुलिस टीम द्वारा जिला चिकित्सालय एवं ऑक्सीजन प्लांटों आदि स्थानों पर फायर सेफ्टी व लाइफ सेफ्टी का सजीव प्रदर्शन किया गया। आग लग जाने की स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है और इसमें पीड़ित लोगों को कैसे बाहर निकाल कर फर्स्ट ऐड देनी है। आग लग जाने पर सबसे पहले ज्वलनशील पदार्थ को बाहर निकालना चाहिए और आक्सीजन की सप्लाई बंदकर देनी चाहिए ताकि जिससे आग पर आसानी से काबू पाया जा सके । यदि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के माध्यम से आग लग जाती है तो वह पानी से नहीं बुझाई जाती है, उसके लिए फायर सिलेंडर, मिट्टी/बालू आदि का प्रयोग करते हैं। यदि कहीं पर भीषण आग लग जाती है तो हम मिट्टी खोदकर भी उस पर डाल सकते हैं और उस आग पर काबू पा सकते हैं। बुद्धि और विवेक से काम लेते हुए ही आपातकालीन स्थिति पर काबू पाया जा सकता है धैर्य को बनाये रखना चाहिए, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और अपने आप को बचाते हुए अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सीएमएस आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular