संग्रामपुर ने जीता अमेठी टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच, प्रभारी मंत्री के बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

0
27
संग्रामपुर ने जीता अमेठी टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच, प्रभारी मंत्री के बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
सुपर ओवर खेलने के बाद  रन रेट और विकेट के आधार पर हुआ जीत हार का फैसला
अमेठी टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सुपर ओवर खेलवाने के बाद भी संग्रामपुर और सिंहपुर की टीमों का रन स्कोर बराबर रहा। निर्णायकों ने रन रेट और विकेट के आधार पर कालिकन किंग संग्रामपुर  टीम को सिंहपुर टाइगर्स टीम के मुकाबले विजेता घोषित किया। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
संग्रामपुर की टीम की ओर से अनिल यादव ने 33, अभिषेक पटेल ने 27और अमन ने 10रन बनाए। सिंहपुर की ओर से विपिन ने शानदार 42,रन बनाए। देवेन्द्र पटेल ने टीम के लिए 24रन जोड़े।
दोनों टीमों के बराबर होने पर सुपर ओवर का मैच हुआ। इसमें भी रन स्कोर बराबर रहा। निर्णायकों ने रन रेट और विकेट के आधार पर परिणाम घोषित किया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने विशिष्ट अतिथि के रूप खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
भाजपा नेता विजय किशोर तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र,,ओम प्रकाश, धीरेन्द्र सिंह, प्रमोद तिवारी, विवेक शुक्ला, अमन चौरसिया , दलबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here