प्रथम प्रयास में ही नीट उत्तीर्ण हुए समर्थ गुप्ता।

0
340

 

जनपद के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक अनूप गुप्ता के पुत्र हैं समर्थ गुप्ता

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जनपद के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक अनूप गुप्ता और ग्रहणी बरखा गुप्ता के पुत्र समर्थ गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही neet परीक्षा पास कर ली है।बह भी 720 में से 672 अंक लाकर।जिससे उन्हें अब अच्छे कालेज में प्रवेश मिल सकेगा।neet परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समर्थ गुप्ता माधवराव सिंधिया कॉलेज के छात्र रहे हैं।उन्होंने इसी वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की और neet भी क्वालीफाई कर लिया।दोहरी सफलता से घर परिवार इष्ट मित्र संबंधियों ने खुशी की लहर है।साथ ही गुप्ता परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here