सलमान खान राजस्थान में जंगल सफारी करने पहुंचे

0
142

 

Salman Khan arrives in Rajasthan to do jungle safariबिग बॉस (Big Boss ) और फिल्मों से वक्त मिलते ही सलमान खान (Salman Khan ) छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग खत्म की है। बस फिर क्या था वो कुछ दिन के लिए आराम करने के मूड में दिखे। दबंग खान राजस्थान (Rajasthan ) में जंगल सफारी करने पहुंचे हैं।

सलमान खान (Salman Khan ) की ऑनस्क्रीन मां यानी अभिनेत्री बीना काक (Actress beena kak ) ने एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में सलमान खान और बॉडीगार्ड शेरा भी हैं। शेरा गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं। जबकि बीना काक (beena kak )  फ्रंट सीट पर हैं वहीं सलमान खान (Salman Khan ) पीछे बैठे हैं। लुक्स की बात करें तो ग्रे टीशर्ट और क्लीव शेव में सलमान खान हैंडसम नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan ) और बीना काक (beena kak ) के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। बीना काक (beena kak ) ने सलमान खान (Salman Khan ) के साथ फिल्म मैंने प्यार क्यों किया और गॉड तुस्सी ग्रेट हो (God tussi great ) में काम किया है। इससे पहले भी बीना (beena ) ने सलमान (Salman) के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं।

जीवित मृतकों की लड़ाई लड़ने वाले लाल बिहारी ने फिल्म के निर्माता सलमान खान (Salman Khan ) और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish kaushik )पर उत्तर प्रदेश (up)  के आजमगढ़ जनपद (Azamgarh district)  में दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म का नाम बिना उनकी अनुमति के बदलने समेत तमाम आरोप लगाए हैं। लालबिहारी (Lalbihari) के अनुसार निर्माता सलमान खान (Salman Khan ) और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish kaushik )ने फिल्म का नाम ‘मैं जिंदा हूं’रखने का वादा किया था, लेकिन फिल्म को ‘कागज’(Kaghaz)  नाम से रिलीज कर दिया गया।

सलमान खान खान (Salman Khan ) की आने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई है। जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 2020 के ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया। सलमान (Salman) के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें दिशा पाटनी, (Disha Patni ) जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here