मुबारकपुर में साकिर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

0
153

अवधनामा संवाददाता

हैदराबाद मुबारकपुर ने एक गोल मार बनी विजेता

मुबारकपुर,आजमगढ़। कस्बा मुबारकपुर में साकिर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 99 स्पोर्टिंग क्लब के ग्राउंड में आज फाइनल मैच यंग मुस्लिम क्लब वलीदपुर वर्सेस चौंपियन स्पोर्टिंग क्लब हैदराबाद मुबारकपुर के बीच खेला गया। जिसमें चौंपियन क्लब ने एक गोल मारकर अपना खाता खोला जबकि यंग क्लब जीरो पर आप राउंड तक खेल रही थी और दूसरे राउंड मे टीमो में से कोई भी टीम गोल ना कर सके जिससे चौंपियन क्लब हैदराबाद मुबारकपुर ने एक गोल से विजेता हुई। इस मैच के कमेंटेटर जमाल तथा अबूलैश ने दर्शकों को अपनी कमेटी के माध्यम से मग्न मुग्ध कर दिया और साथ ही साथ रेफरी शमशुल हुदा लाइनमैन परवेज अहमद तथा साकिब ने अपनी जिम्मेदारियां निभाई मुख्य अतिथि के तौर पर सभासद बशीर अहमद सभासद वकार अहमद एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के संगठन मंत्री विनोद सिंह जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव जिला सचिव मेराज आलम सामाजिक कार्यकर्ता शकील अंसारी आदि लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here