स्योहारा – ग्राम मंसूर सराय निवासी साजिद मलिक ने बढ़ती सर्दी के बीच लगभग 100 जरूरतमंदों को अपनी तरफ से गर्म रजाई दी और इनके बदले उन्होंने लोगों की कीमती दुआएं हासिल की। बिना भेदभाव और बिना जाती धर्म देखे साजिद मलिक ने घर – घर जाकर लोगों को ये रजाई देते हुए कहा कि सर्द रातों के बीच कई परिवार और लोग आज भी ऐसे होते है जिनके पास गर्म कपड़े नहीं होते लेकिन फिर भी अपनी खुद्दारी के चलते वो अपनी परेशानी किसी से कह नहीं पाते, इसलिए हम सबको अपने आसपास ऐसे को चिन्हित करके उनकी इस तरह की मदद करते रहना चाहिए ताकि उनको भी सर्दी के बीच कुछ राहत मिल सके।
Also read