Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSaiyaara Sequel: ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद आएगा सैयारा का सीक्वल? एक्टर ने...

Saiyaara Sequel: ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद आएगा सैयारा का सीक्वल? एक्टर ने पार्ट 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता के बीच इसमें महेश का किरदार निभाने वाले एक्टर शान ने सैयारा के सीक्वल (Saiyaara Sequel) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए फिल्म के पार्ट 2 बनने पर उन्होंने क्या कहा है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा का क्रेज सिनेमा लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। कम बजट में बनी नॉन ए-लिस्टर्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही कई फिल्मों का सूपड़ा साफ कर दिया है। विदेशों में भी इस फिल्म ने खूब धमाका किया है। अब एक सवाल है कि क्या सैयारा का सीक्वल बनेगा?

पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में सीक्वल की बहार सी आ गई है। कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं। ऐसे में लोगों के जहन में एक सवाल है कि क्या सैयारा का सीक्वल भी आएगा। कुछ समय पहले AI जेनरेटेड वीडियोज और फोटोज भी वायरल हो रहे थे, जिसमें दिखाया गया था कि वाणी और कृष के बच्चे भी हो गए हैं। अब फिल्म में महेश की भूमिका निभाने वाले एक्टर शान आर ग्रोवर (Shaan R Grover) ने एक हालिया इंटरव्यू में सैयारा के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

बनेगा सैयारा का सीक्वल?

शान आर ग्रोवर ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया है कि सैयारा का सीक्वल आ सकता है या नहीं। इस पर अभिनेता ने कहा, “जहां तक मेरे किरदार की बात है, बहुत कुछ बाद में किया जा सकता है। महेश अचानक गायब हो गया था। अगर ये किरदार एक अलग सफर पर निकलने का फैसला करें, तो शायद इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर वाणी महेश से आखिरी बार मिलना चाहती है तो कृष का किरदार एक अलग मोड़ ले सकता है। फिलहाल सीक्वल पर कोई बातचीत नहीं चल रही है। यह वाईआरएफ और मोहित सूरी पर निर्भर करता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular