अवधनामा संवाददाता
राउरकेला ने प्रयागराज को बड़े अंतर से हराकर जताए इरादे
मौदहा हमीरपुर। कस्बे के रहमानिया कालेज खेल ग्राउंड में मौलाना सलीम अखिल भारतीय खेल महोत्सव के अंतिम चरण में शुरू हुए अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सैफई ने गोंदिया की टीम को आसानी से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया हालांकि गोंदिया की टीम के बीच तालमेल की कमी साफ देखने को मिली। मौलाना सलीम मेमोरियल खेल महोत्सव के अंतिम चरण में शुरू हुए अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सैफई और गोंदिया के बीच खेले गए मैंच में शुरू से ही सैफई का दबदबा कायम रहा।और मैंच के शुरुआत में ही सैफई ने पहला गोल कर न सिर्फ मैच में बढत बनाई बल्कि मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना लिया।और गेंद गोंदिया की डी के आसपास ही नाचती रही जबकि मैच के बीस मिनट के अंदर ही सैफई ने तीन गोल कर लगभग मैंच अपने नाम कर लिया।वहीं दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच काटें का मुकाबला देखने को मिला जिसमें दोनों टीमों ने एक एक गोल दागा, इस तरह से मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी सैफई ने 4-1 से मैंच अपने नाम कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।वहीं मैंच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैफई के सैफू को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि दूसरे मुकाबले में राउरकेला ने प्रयागराज को बड़े अंतर से हरा कर बता दिया कि उसके लिए मौसम और मैदान मायने नहीं रखता है।जबकि मैच के मुख्य अतिथि राजू दीवानजी रहे।वहीं दूसरा मैंच राउरकेला और प्रयागराज की सगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया।मैंच के शुरुआत में ही राउरकेला की टीम ने बता दिया कि उसके लिए ग्राउण्ड और मौसम मायने नहीं रखता है और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ हमले कर मैंच के तीसरे मिनट में पहला गोल कर सभी को चौंका दिया।1-0 की बढत लेने के बाद भी राउरकेला की गोल करने की भूख कम नहीं हुई और दूसरे क्वार्टर के 22वें और 25वें मिनट में लगातार दो गोल कर मैंच में लगभग अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।दूसरे हाफ यानी तीसरे क्वार्टर में जरूर प्रयागराज ने एक गोल कर बढ़त को घटाने की कोशिश करते हुए कुछ राहत की सांस ली थी लेकिन उसके बाद राउरकेला ने फिर से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए और मैंच खत्म होने के दस मिनट पहले तक अपनी बढ़त को 7-1 पर पहुंचा दिया और उसके बाद मैच सिर्फ औपचारिकता रह गया।जबकि राउरकेला ने सिर्फ समय गुजारना शुरू कर दिया था और प्रयागराज मैच में वापसी का भरसक प्रयास कर रही थी लेकिन मैंच के आखिरी क्षणों में प्रयागराज ने एक गोल और कर जीत के अंतर को जरूर कम कर दिया लेकिन उसी दौरान समय समाप्ति के साथ ही राउरकेला ने 7-2 से मैंच अपने नाम कर लिया।मैंच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए राउरकेला के तरुण यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।