अवधनामा संवाददाता
लामबंद होकर डीएम को भेजा ज्ञापन, सर्वे कराकर योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग
ललितपुर। तहसील पाली के ग्राम गौना में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन में बताया कि वह मजदूर वर्ग में आते हैं और कृषि भूमि भी नहीं है। ऐसे में उनके गांव के आसपास वन विभाग की जमीन और जंगल लगा हुआ है। जंगल से वह तेंदू पत्ता, गोंद, अचार, महुआ एवं अदना पैदावार वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत करते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने उन्हें पट्टे आवंटित किये थे। बताया कि इसके अलावा उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, अन्तोदय कार्ड, कन्या सुमुगला योजना, आयुष्मान कार्ड, बारिसान आदि योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग उठायी है। बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हुयी, जिससे वह शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। ज्ञापन देते समय आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., मंझली बहू, बड़ी बहू, गिरनीबाई, नन्हीं बहू, रामदुलारी, राजकुमारी, मालथौन बारी, जयराम, सखी, इमरत, हल्की, सुनीता, शीलादेवी, नत्थी, पार्वती, धनदेवी, सुबहरानी, मीना, मुन्नीबाई, सेवपुरा बाई, राजो, फूलरानी, सुखवती, केशरानी, रमेशराबाई, विमला, कल्लो, सदारानी, सुनावारी, चन्द्रारानी, दौलतपुरवारी, गोविन्द के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।