राज्य कुराश प्रतियोगिता का सहारनपुर बना विजेता

0
451

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आशा मार्डन इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित राज्य कुराश प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें सहारनपुर ने प्रथम, वाराणसी ने द्वितीय व गाजियाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल जनता रोड सहारनपुर में राज्य स्तरीय कैडेट व जूनियर कुराश प्रतियोगिता का उद्धघाटन प्रधानाचार्य सीमा सिंह, प्रदेश सचिव विक्रान्त कुमार, खेल विभाग प्रमुख आरवकेवशर्मा व अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से किया जिसमें 15 जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी 26 से 28 अगस्त तक रोहतक हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में मंजू नायल ने टूर्नामेंट डायरेक्टर, मोहित शर्मा ने आयोजन सचिव और अगम दीप, अंतरिक्ष, रजत, अजीत पाल, विजय वीर, पर्व, यथार्थ, दानिश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 26 से 28 रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कैडेट बालिका में 40 किग्रा भार मंे सुहाना सहारनपुर, 44 किग्रा भार मंे दीक्षा सहारनपुर, 48 किग्रा भार मंे विधि कश्यप सहारनपुर, 57 किग्रा भार मंे विनिता सहारनपुर, 63 किग्रा भार मंे निपुर पाल सहारनपुर, 70 किग्रा भार मंे खुशबू गाजियाबाद, जूनियर बालिका में 35 किग्रा भार मंे तनिषा राय वाराणसी, 40 किग्रा भार मंे दीक्षा पाल वाराणसी, 44 किग्रा भार मंे नेहा पाल वाराणसी, 48 किग्रा भार मंे खुशबू वाराणसी, 52 किग्रा भार मंे प्रीति वाराणसी, 57 किग्रा भार मंे आतिया गाजियाबाद, 63 किग्रा भार मंे रिद्धि गाजियाबाद, $63 किग्रा भार मंे वैभवी सहारनपुर, तथा कैडेट बालक में 30 किग्रा भार मंे कृष्णा सहारनपुर, 40 किग्रा भार मंे ओजायर वाराणसी, 45 किग्रा भार मंे अजीत वाराणसी, 50 किग्रा भार मंे सुभान प्रयागराज, 55 किग्रा भार मंे अर्जुन प्रयागराज, 60 किग्रा भार मंे अनुज प्रयागराज, तथा 65 किग्रा भार मंे गौतम बरेली, 71 किग्रा भार मंे रिंकू सहारनपुर, $71 किग्रा भार मंे शिव कुमार सहारनपुर, और जूनियर बालक में 50 किग्रा भार मंे बादल गाजियाबाद, 55 किग्रा भार मंे धर्मेंद्र प्रयागराज, 60 किग्रा भार मंे गौरव पाल बरेली, 66 किग्रा भार मंे अक्षय सहारनपुर, 73 किग्रा भार मंे नितिन बुलंदशहर, 81 किग्रा भार मंे कार्तिक गाजियाबाद, 90 किग्रा भार मंे आयुष सहारनपुर, $90 किग्रा भार मंे कानिश सहारनपुर का चयन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here