सहकार भारती का राष्ट्रीय महिला अधिवेशन हैदराबाद में उत्साह पूर्वक हुआ संपन्न

0
153

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर बहिनों के द्वारा बनाए गए उत्पादों हुई सराहना

ललितपुर। सहकार भारती तृतीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन कान्हा शांतीवनम, चेगुर भाग्यनगर हैदराबाद-तेलंगना में संपन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन हर्टफुलनेस केंद्र के मार्गदर्शक दाजी कमलेश पटेल अखिल भारतीय महिला समन्वय संयोजक भाग्यश्री साठे, सहकार भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री डा.उदय जोशी, राष्ट्रीय महिला प्रमुख रेवती शेंदूर्णीकर, मुल्कनुर कोऑपरेटिव के चेयरमन प्रवीण रेड्डी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। 24 राज्यों के लगभग 400 जिलों से 2760 महिला प्रतिनिधियों की इस अधिवेधन में उपस्थित रहीं। इस अधिवेशन में महिला सशक्तीकरण तथा महिलाओं की सहकारिता क्षेत्र मे बढती सहभागिता इन विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। बुन्देलखण्ड झांसी विभाग के ललितपुर जिले से सहकार भारती महिला प्रमुख नीलम सोनी एवं स्वयं सहायता समूह जिला प्रमुख राजकुमारी बुंदेला, नम्रता बुंदेला, नैना पाखरे सहित कई जिले की कई बहने कार्यक्रम में हुई शामिल हुई। कार्यक्रम में बुंदेलखंड से पहुंची महिलाओं ने वहां पर अपने द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की दुकान भी लगाई। जिसको सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा सराहा गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here