कोराना से आप बच सकते हैं अगर …..

0
125

लखनऊ : कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है मरीज़ों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है हर एक इंसान का अपनी ज़िम्मेदारियों के सबब घर से बाहर निकलना भी ज़रूरी है  ऐसे में बचाव ही एक मात्र रास्ता है मगर कैसे ?
के जी एम यू के मेडिसिन विभाग के मशहूर व मारूफ प्रोफेसर डॉ कौसर उस्मान ने अपने दोस्तों को दिन ब दिन कोरोना के बढ़ते मरीजो को देखते हुए इससे बचने के लिए कुछ एहतियाती क़दम के साथ कुछ दवाएं भी तजवीज की हैं जिससे इस बीमारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है।
सभी जानते हैं कि इससे बचने का एकमात्र तरीका अपनी प्रतिरचा (immunity power) को बढ़ाना है, इसलिए यह उचित है कि समय से संतुलन आहार, पर्याप्त नींद और व्यायाम के अलावा हमें अपनी प्रतिरक्षा को मजबूत रखने के लिए निम्नलिखित दवाओं का भी सेवन करना चाहिए वह बताते हैं कि
रोज़ाना एक बार
Cap Becozinc कैप्सूल
रोज़ाना दिन में दो बार सुबह और शाम
Vitamin C 500
की एक एक टेबलेट
आधे गिलास दूध में
Drise 60 k sachet
सैशे दिन में एक बार पहले तीन दिन और फिर हफ्ते में दो बार
और हमदर्द का कैप्सूल
Cap Imyoton दिन में दो बार लें तो इस बीमारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है।)इन दवाओं का इस्तेमाल एक महीने तक करना है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here