कोइरीपुर में तैनात सफाई कर्मचारी बना बूथ एजेंट,शोशल मीडिया पर फोटो वायरल–

0
158

अवधनामा संवाददाता

चांदा, सुलतानपुर। एक युवक का शोशल मीडिया पर शनिवार को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में बूथ एजेंट बनने का फोटो वायरल हो रहा है । जो नगर पंचायत कोइरीपुर में ठेका प्रथा में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है । युवक की पहचान मो अफसर पुत्र अरमान के रूप में हुई । जो नगर पंचायत कार्यालय के बूथ संख्या 403 पर प्रत्याशी के बूथ एजेंट के रूप में तैनात रहे । आदर्श आचार संहिता की नियम कानून को दरकिनार कर नगर के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाक के नीचे इतना बड़ा खेला हुआ । देखना है कि नगर प्रशासन इस पर कोई एक्शन लेता है कि मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here