मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों से त्राहिमाम: लाल मणि

0
48

Saddened by the repressive policies of the current central and state government: Lal Mani

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। पूर्व सांसद व युनाइटेड बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष लाल मणि प्रसाद ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी की समस्याओं को निस्तारित करने एवं मंहगाई को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है और दमनकारी नीतियों से त्राहिमाम कर रही है।

पूर्व सांसद लाल मणि प्रसाद आज यहां अम्बेडकरपुरम बामियान बुद्ध विहार में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग का शोषण व उत्पीड़न कर रही है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, भेदभाव व सरकार की दमनकारी नीतियों से आमजन त्राहिमाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज आम व्यक्ति का जीना दुर्भर हो गया है। सरकार तुगलकी फरमान से सरकारी विभागों व शिक्षा जगत मंे भी असंतोष है। आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के राष्ट्रीय इंजीनियर आरपी सिंह, मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक आरसी गेरा, मोर्चा की चेयरपर्सन उषा सिंह अम्बेडकर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के दावे खोखले साबित हो रहे है, क्योंकि जाति विशेष के लोगों की सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। विगत् साढ़े 4 वर्षोे के कार्यकाल में सरकार ने वंचित वर्गो की वाजिब मांगों व जरूरतों को भी ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाये, हायर ज्यूडिशियली, सेना सहित किसी भी विभाग में आबादी के अनुपात एससीएसटी व ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जाये। बैकलॉग कोटा पूरा किया जाये। पैट्रोल, डीजल, गैस के दाम कम किये जाये। खाद्य पदार्थो की हो रही मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाया जाये। संविदा आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण लागू किया जाये। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो, गन्ना व अन्य फसलों पर एमएसपी लागू हो। इस दौरान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर, कश्मीर सिंह, प्रदीप कुमार, राममेहर, ब्रजेश कुमार, रविन्द्र कुमार गौतम, सुलेख चंद, सुभाष गौतम, इसम सिंह, अनुज कुमार, पवन कुमार, सोम सिंह, सुमेर चंद, सुमित गौतम, सचिन गौतम, विजेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here