मुख्यमंत्री से मिले सदर विधायक राज प्रसादउपाध्याय,विकास शुक्ला भी रहे साथ,क्षेत्र के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

0
67

सुल्तानपुर/लखनऊ।सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय “राजबाबू” और इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विकास शुक्ल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कई नए विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा।विधायक ने कूरेभार और बरौसा को नगर पंचायत बनाने तथा शिव मंदिर बेलवाई को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इसके अलावा,उन्होंने महाकुंभ के दौरान रामपथ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर भी चर्चा की।इस मुलाकात में इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली बाजार निवासी भाजपा नेता विकास शुक्ल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here