शहीदों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा सांसद बीपी सरोज

0
359

अवधनामा संवाददाता

नगर पंचायत रामपुर में आजादी के अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

जौनपुर।आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर पंचायत रामपुर में बधु वाटिका मैरिज हॉल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज ने आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज उन शहीदों की देन है की अब भारत विश्व में विश्व गुरु के रूप में जाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान हमारी सरकार ने हमेशा किया है यह कलश गांव कस्बा शहरो से मिट्टी अक्षत लिया जा रहा है ।जो शहीद पार्क के लिए एकत्रित किया जा रहा है इससे शहीदों के प्रती श्रद्धांजलि होगी तथा स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया,नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ने शहीदों को नमन करते हुए उपस्थित सभी जनमानस का आभार व्यक्त किया, तथा अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गोंड ने कहां की इस मिट्टी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों ने देश के प्रति जो बलिदान दिया है उसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकेगा तथा हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे,
नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने भी शहीदों को नमन कर दीप प्रज्वलित किया , नगर पंचायत रामपुर के सभी वार्डो से मिट्टी एवं अक्षत कलश एकत्रित कर गाजे बाजे के साथ यात्रा आरंभ की गई सभी उपस्थित सभासद एवं जन मानस ने भारत माता की जय के नारो के साथ पूरा नगर पंचायत गूंज उठा तथा सभी ने इस कार्यक्रम में बड़ा चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर अशोक शर्मा ,कैलाश दुबे ,शरद उपाध्याय, अदया प्रसाद गिरी, राजा बाबू विश्वकर्मा, मनीष शुक्ला ,रामाश्रय, अंशु जायसवाल, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा एवं नगर के जनमानस उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here