Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeतीन अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे सचिन वाजे, कहा बलि का बकरा...

तीन अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे सचिन वाजे, कहा बलि का बकरा बनाया गया

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. मुम्बई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने एनआईए की विशेष अदालत में खुद को बेकसूर बताते हुए बलि का बकरा बनाये जाने की बात कही. मुकेश अम्बानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक लदी स्कार्पियो को वहां तक पहुंचाने और इस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सचिन के शामिल होने का आरोप है.

उधर एनआईए की टीम ने सचिन वाजे के घर की तलाशी ली तो वहां से 62 कारतूस बरामद हुए. जबकि सचिन वाजे के पास जो सरकारी 25 कारतूस थे उनमें से केवल पांच कारतूसों के बारे में ही जानकारी मिली है. बाकी के 20 कारतूस क्या हुए इस बारे में सचिन वाजे ने कुछ नहीं बताया.

एनआईए का सचिन वाजे पर आरोप है कि उसने कई सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर को खत्म कर दिया. इस सबके बावजूद सचिन ने अदालत से कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. स्कार्पियो मामले के बारे में सचिन वाजे ने कहा कि वह केवल डेढ़ दिन ही इस मामले में जांच अधिकारी रहा है. इस दौरान उसने वैसे ही जांच की जैसी कि उसे करनी चाहिए थी. सचिन ने अदालत से कहा कि इस मामले में वह अकेले जांच नहीं कर रहे थे. इसमें मुम्बई पुलिस की टीम भी शामिल थी.

एनआईए अदालत ने सुनवाई के बाद सचिन वाजे की पुलिस कस्टडी तीन अप्रैल तक बढ़ा दी. वकील ने अदालत से कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वकील ने अदालत को यह भी बताया कि स्कार्पियो में जिलेटिन ही बरामद हुआ था यह जांच से साबित हो गया है. अदालत ने सवाल उठाया कि जब जांच में यह साबित हो गया कि कार में एक्सप्लोसिव मिला है बम नहीं. बगैर डेटोनेटर के जिलेटिन फट नहीं सकता है तो फिर अनलॉफुल एक्टीविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) कैसे लगाया गया.

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड से प्रशासक हटाये गए, 20 अप्रैल को चुनाव

यह भी पढ़ें : पश्चिमी देशों के प्रतिबन्ध से बौखलाया चीन, कहा अहंकार की कीमत चुकानी होगी

यह भी पढ़ें : हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने वालों की लगाम कसें सीएम योगी

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि अज़ान से परेशानी हो तो 112 पर करें शिकायत

एनआईए ने सचिन वाजे की कस्टडी बढ़ाने के लिए कहा था जिसे कोर्ट ने मंज़ूर कर लिया. तीन अप्रैल तक वह कस्टडी में रहेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular